बेटी से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, पत्नी ने भरी पंचायत में मुंह काला कर की चप्पलों से पिटाई

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक पिता को अपनी बेटी पर बुरी नियत डालना भारी पड़ गया. पंचायत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को उसी की पत्नी से न सिर्फ चप्पलों से पिटवाया बल्कि उसका मुंह भी काला करवा दिया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत मनेथा पंचायत में एक पिता ने अपनी ही बेटी को बुरी नीयत से पकड़ा. घटना के समय पीड़िता की मां मजदूरी करने गई हुई थी. बेटी ने जैसे-तैसे खुद को पिता से छुड़वाया और अपनी चाची और मजदूरी करने गई मां को पूरी आपबीती सुनाई.
पीड़िता की मां ने इस घटना की शिकायत पंचायत मुखिया से की, जिन्होंने इस बारे में फैसला करने के लिए 12 पंचायतों के पंचों को बुलवाया. समाज के पंचों के सामने आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
जिसके बाद पंचायत ने आरोपी को उसकी ही पत्नी के हाथों सजा दिलवाई. पहले तो उन्होंने उसे उसकी ही पत्नी के हाथों चप्पल से पिटवाया फिर उसी के हाथों मुंह भी काला करवाया. इसके बाद आरोपी का मुंडन कर दिया गया.
सजा के रूप में पंचायत ने पिता को इलाहाबाद गंगा स्नान करने के लिए कहा. जहां से लौटने के बाद उसे गांव में हवन और पंडितों को भोज करवाने का भी फरमान सुनाया गया.
इस पूरे मामले के बारे में जब पुलिस को मीडिया के जरिए पता चला तो वो गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी अपनी बेटी को लेकर गांव से गायब हो गया. अब पुलिस पिता और बेटी की तलाश में जुटी हुई है.