'आइटम गर्ल' बनकर हिट हुई थीं राखी सावंत, आज करीना-कटरीना तक फॉलो कर रही हैं ट्रेंड

राखी सावंत के इस ट्रेड को आज बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज फॉलो कर रही हैं. राखी सावंत बॉलीवुड में अपने डांस नबंर्स के लिए ही पहचानी जाती हैं.
राखी सावंत के बाद आइटम नंबर्स की लिस्ट में बॉलीवुड की मुन्नी का नाम आता है यानि कि मलाइका अरोड़ा. मलाइका अरोड़ा भी अपने डांस नंबर्स के लिए बॉलीवुड डायरेक्टर्स की पहली पसंद हैं.
ए लिसट एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी आइटम सान्गस में हाथ आजमाया और उन्हें भी इसी रूप में आडिएंस का भरपूर प्यार मिला.
टॉप एक्ट्रेस में शुमार कटरीना कैफ ने भी चिकनी चमेली बनकर बॉलीवुड फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही अपनी फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन उनके आइटम नंबर्स आज भी लोगों की जुबान कर चढ़कर बोलते हैं. मल्ल्किा ने डर्टी पॉलीटिक्स में घाघरा, डबल धमाल में जलेबी बाई, गुरु में माइया माइया जैसे गानों के जरिए हिट हुईं.
पोर्न इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहीं सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपने आइटम नबंर्स से जगह बनाई. पिंक लिप्स और लैला मैं लैला जैसे सॉन्ग के जरिए सनी लियोनी भी आइटम गर्ल की लिस्ट में शामिल हैं.