अग्रसेन सोशल ग्रुप के परिचय सम्मेलन की वेबसाईट का लोकार्पण, प्रविष्ठियां शुरू -

इन्दौर । अग्रसेन सोशल ग्रुप के 33वें अ.भा. अग्रवाल परिचय सम्मेलन की वेबसाईट का लोकार्पण वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के दौर में अनिवार्य आवश्यकता बन गए हैं जिसके माध्यम से समय, धन एवं श्रम की भी बचत हो रही है। इनमें श्रेष्ठ जीवनसाथी के बहुत से विकल्प एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग, प्रमुख संचालक शिव जिंदल एवं शशि गर्ग ने बताया कि एबी रोड स्थित द मीरा गार्डन पर 11 से 13 जनवरी तक आयोजित इस परिचय सम्मेलन की तैयारियों में 10 से अधिक समाजसेवी संगठनों एवं वरिष्ठ बंधुओं का सहयोग मिल रहा है। सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियों का आगमन शुरू हो चुका है। अब तक डेढ़ सौ से अधिक प्रविष्ठियां मिल चुकी हैं। इनमें डॉक्टर्स, इंजीनियर, सीए, एमबीए सहित सामान्य शिक्षित प्रत्याशी भी शामिल हैं। सम्मेलन में 3 हजार से अधिक देश-विदेश के प्रत्याशी भाग लेंगे। संस्था विगत 28 वर्षों से लगातार यह आयोजन कर रही है। सम्मेलन में सभी अत्याधुनिक हाईटेक संसाधनों का प्रयोग भी किया जाएगा। सम्मेलन में सभी प्रत्याशी पारिवारिक माहौल में तीनों दिन रहकर जीवनसाथी का चयन करें, इस उद्देश्य से 50 से अधिक समाजसेवियों की मिलन एवं संपर्क समिति बनाई गई है। इसके साथ ही विभिन्न समितियों का गठन कर विनोद गोयल, मनीष मित्तल, जगदीश बंसल, प्रवीर बंसल, गोपाल गर्ग आदि संयोजक मनोनीत किए गए हैं। परिचय सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां ईमेल एवं वेबसाईट पर भी भेजी जा सकेगी।