स्ट्रांग रूम कि एलईडी बंद होने पर मचा घमासान

भोपाल। मतदान के बाद भोपाल की पुरानी जेल में बनाये गये स्ट्रांग रूम मे 7 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम रखी गई हैं। शुक्रवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई एलईडी बंद पाई गई। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम के साथ में छेड़छाड़ की गई है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव को जांच करनी चाहिए। इसे लेकर बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता पुरानी जेल के बाहर जमा हो गये जिसकी सुचना पाकर पहले एसडीएम संतोष वर्मा और बाद मे भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े ने मोके पर पहुंचकर इसकी जांच कि। अधिकारियो ने भी माना है कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होने की खबर सही है, लेकिन उनका कहना है कि यह हालात बिजली जाने की वजह से हुआ। हालांकि इस दौरान कांग्रेस के दबाव के चलते कलेक्टर के साथ कांग्रेस नेताओं ने भीतर जाकर इसका जायजा लिया। कांग्रेस ने कलेक्टर से मांग की है, कि यदि ऐसी घटनाएं होती है, तो तत्काल हमारे दो व्यक्तियों को स्ट्रांग रूम में बैठाने की व्यवस्था की जाए। जिसे कलेक्टर सुदामा खड़े ने मानने का आश्वासन दिया। हालांकि कांग्रेस की मांग है, कि डेढ़ घंटे में आखिर हुआ क्या इसकी जानकारी अभी तक कोई नहीं दे रहा है, इसे लेकर उन्होने एलईडी बंद होने के समय के सीसीटीवी फुटैज उपलब्ध कराने कि मांग कि है, जिसे अधिकारियो ने मान लिया है। वही इसकी जांच के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत करने कि बात भी कही। वही इस घटना को लेकर आप पार्टी ने भी अपना आक्रोश जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग मे करते हुए जांच कि मांग की है।