आईपीएल सट्टा कर रहा युवाओं को बर्बाद पूरा शहर सट्टे के आगोश में, पुलिस प्रशासन मौन
By Dabang Media, 7 May, 2018, 10:55

आईपीएल सट्टा कर रहा युवाओं को बर्बाद
पूरा शहर सट्टे के आगोश में, पुलिस प्रशासन मौन
छतरपुर-पूरे शहर में आईपीएल सट्टा शहर के युवाओं को बर्बादी के कगार पर पहंुचा रहा है शहर के तमाम युवा अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई आईपीएल सट्टा में गवा रहे है अब तो आलम यह है कि तमाम युवा बेरोजगार आईपीएल का सट्टा खेलने हेतु ब्याज पर पैसा लेने से भी नही कतरा रहे है शहर के चंद सटोरिये लाखों रूपये रोजाना इन आईपीएल मैच के सट्टे में कमा रहे है शहर के तमाम समाजसेवी और बुद्विजीवी वर्ग पुलिस प्रशासन से आईपीएल मैचों के दौरान हो रहे सट्टेबाजी पर लगाम लगाने की मांग की है। ज्ञात रहे कि शहर के सभी वार्डो साथ साथ छतरपुर शहर के आसपास के गांवो के युवा भी जोर शोर से आईपीएल के सट्टे में बर्बादी के कगार पर है।
पुलिस पर लग रहे मिलीभगत के आरोप- नाम न छापने के शर्त पर आईपीएल में लाखेंा गंवा चुके युवाओं ने बताया कि आईपीएल का सारा खेल पुलिस की मिलीभगत से ही हो रहा है शहर सहित क्षेत्र के कुछ बडे सट्टेबाज आईपीएल में सट्टा चलाने हेतु पुलिस को बडी राशि मुहैया कराते है
सटोरियों पर राजनीतिक संरक्षण भारी- इन दिनों जो बडे सट्टेबाज आईपीएल का सट्टा बडे स्तर पर चला रहे है उन पर बडे राजनीतिक लोगो का आर्शीवाद है ये सटोरियो भी चुनावी व राजनैतिक कार्यक्रमों में उनका खुला समर्थन करते नजर आते है आमजनों का मानना है कि पुलिस इन सटोरियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चला कर शहर में रोजाना आईपीएल के सट्टे के नाम पर हो रहे युवाओं को बर्बाद होने से बचा सकती है।