भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया - गुड्डन पाठक
By Dabang Media, 26 November, 2018, 10:41

भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया - गुड्डन पाठक
क्षेत्र के अनेक गांवों में किया जनसंपर्क
विजावर/ भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कहा वो करके दिखाया,न कंही भूख है, न कंही भय है।आज समाज के हर परिवार, हर घर को सरकार से बहुत कुछ मिला है।बुजुर्गों को तीर्थों पर जाने का मौका सरकार ने दिया,तो किसान को 24 घण्टे विजली,गरीब को प्रधानमंत्री आवास मिला,तो हर घर को शौचालय।विजली के बिल माफ हुए साथ ही बिल 200/ महीना हो गया।भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ने मातगुया क्षेत्र के अनेक गांवों में जन सम्पर्क के दौरान सरकार की उप्लवधियों को बताते हुए कहा।उन्होंने बताया कि एक रुपया किलो गेहूं और दो रुपये किलो चावल देकर सरकार ने हर गरीब के पेट की चिंता की।हम राजा महाराजा नहीं सिर्फ जनता के सेवक हैं और सेवाभाव से राजनीति करते हैं।पूरे पांच साल हमने सिर्फ सेवक बनकर ही काम किया, विधायक बनकर नहीं।सेवा सिर्फ राजा महाराजा नहीं सेवक ही कर सकता है। उन्होंने दूसरे प्रत्याशियों के नाम न लेते हुए कहा कि लोग अपनी दबंगई और दुकानों को चमकाने के लिए राजनीति करते हैं।क्षेत्रीयता की बात पर बोलते हुए श्री पाठक ने कहा कि ये बात करने वाले नेता अपने राजनीतिक जीवन की एक उपलब्धि को बता दें कि कब उन्होंने जनसेवा के लिए किसी मांग को लेकर बात रखते हुए संघर्ष किया है। हमने विजावर की बदहाल लाइट व्यबस्था को देख कर उसके समाधान के लिए सबस्टेशन का निर्माण कराके हमेशा के लिए समस्या का निदान किया।बताने के लिए बहुत कुछ है भाजपा सरकार काम बोल रहे हैं, भाजपा की सरकार बन रही है,अपने वोट का उपयोग कर भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें।इस मौके पर उन्होंने अपनी कमियों को बताते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि और तो सब ठीक है पर गुड्डन वहुत सीधे हैं, हमने किसी को सताया नहीं, हमने कभी किसी गलत का साथ नहीं दिया,हमने कभी अबैध काम को सरंक्षण नहीं दिया।मेरा सपना सिर्फ लोंगो के विकास का है हमने अच्छी शिक्षा की चिंता की, हमने स्वास्थ्य की चिंता की, हमने सड़क विजली पानी की चिंता की। इस मौके पर प्रताप सिंह मुन्ना राजा, चंद्र भान सिंह, महेश शिवहरे, कुंजी राजपूत, सन्तोष यादव,बबलू राजपूत,भूमानी दीन यादव,रवि यादव,केशनाथ यादव,भज्जू यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।