मतगणना के दिन केवल सुबह 8 बजे तक ही जमा होंगे डाक मतपत्र
By Dabang Media, 6 December, 2018, 18:11

मतगणना के दिन केवल सुबह 8 बजे तक ही जमा होंगे डाक मतपत्र
छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश भण्डारी ने अधीक्षक मुख्य डाकघर छतरपुर को ताकीद किया है कि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन कर्मियों को जारी किए गए डाक मतपत्र संबंधित कर्मियों के मतांकन के बाद शाम 3 बजे तक अनिवार्य रूप से रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय को डिलीवर कराना सुनिश्चित किया जाए।
श्री भण्डारी ने जारी आदेश में हिदायत दी है कि केवल मतगणना तिथि को सुबह 8 बजे तक डाक मतपत्र जमा होंगे। इसके अलावा 10 दिसम्बर को शाम 3 बजे के बाद डाक द्वारा प्राप्त होने वाले डाक मतपत्र को 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे के पहले अनिवार्य रूप से डिलीवर कराया जाए।