कंचन नाला से ट्रेक्टर ट्राली तेज बहाव में बहे,बाढ़ की स्थिति में नाला पार करते हादसा,चालक सुरक्षित
कंचन नाला से ट्रेक्टर ट्राली तेज बहाव में बहे,बाढ़ की स्थिति में नाला पार करते हादसा,चालक सुरक्षित
यशबेन्द्र सिंह हजारी
8815076993
दमोह/हटा, हटा क्षेत्र के मडियादो में गुरुवार की सुबह मड़ियादो के कंचन नाला से ट्रेक्टर ट्राली पानी के तेज बहाव में बह गई,बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक ने बाढ़ की स्थिति में उफनता नाला पार करने की कोशिश की तो नाले की तेज धार में बहकर पुलिया के नीचे गिर गया,जिसमे ट्रेक्टर पानी मे डूब गया,घटना की सूचना पर मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे अमले के साथ मौके पर पँहुचे, उक्त ट्रेक्टर डस्ट रेत भरकर रजपुरा की ओर जा रहा था,चालक ने जल्दबाजी के चक्कर मे बाढ़ की स्थिति ने नाला पार किया और हादसा हो गया,जबकि यंहा पीडब्लूडी विभाग द्वारा अस्थायी रूप से बेरियर लगाकर मार्ग बंद भी किया गया था।