ग्राम सस्तरा निवासियों की समस्याओं का बिजली विभाग नही ले रहा संज्ञान
ग्राम सस्तरा निवासियों की समस्याओं का बिजली विभाग नही ले रहा संज्ञान
24 जुलाई को बिजली की भारी समस्या को दिए गए ज्ञापन नही की कोई कार्यवाही
शम्मी खान नियाजी
7869083710
उमरिया। नौरोजाबाद ग्राम सस्तरा के ग्राम वासियों के द्वारा विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर करकेली ब्लाक के कनिष्ठ अभियंता को जिला विद्युत अभियंता के नाम ज्ञापन दिया गया था।
ग्राम वासियों की मांग थी विद्युत ट्रांसफार्मर बढाये जाने एवं पुरानी केबल को बदलने के लिए। मगर आज दिनांक तक ग्राम सस्तरा में ना तो ट्रांसफार्मर बढ़ाया गया और ना ही केवल बदली गई।
ग्राम वासी आज भी अंधेरे का सामना कर रहे हैं ज्ञात होगा ही बारिश का मौसम आ चुका है और बारिश भी लगातार हो रही है ऐसे समय में ग्राम वासियों के घर में खतरे का माहौल बना रहता है क्योंकि बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े सांप, बिच्छू जैसे जीव जंतु ग्रामीणों के घर में प्रवेश कर सकते हैं और कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
मगर जिला विद्युत अभियंता का कहना है कि अभी ऐसी कोई खास समस्या हमारे सामने नहीं आई हैं। जबकि ग्राम वासियों के द्वारा 24 जुलाई को ज्ञापन सौपा गया था।
जबकि ज्ञापन में साफ तौर पर लिखा गया था की करकेली उप विद्युत केंद्र अंतर्गत ग्राम सस्तरा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन वार्ड क्रमांक 13 में विगत 20 वर्षों से 100 के,वि का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है पहले 25 से 30 विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या थी और आज 150 से ऊपर हो चुकी है। तथा रेलवे कॉलोनी एवं रेलवे परिसर में भी इसी ट्रांसफार्मर के माध्यम से विद्युत सप्लाई दी गई है। और 10 दिनों के भीतर समस्या का निराकरण करने का निवेदन भी किया गया था निरंतर विद्युत कटौती वोल्टेज की कमी से ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बांधव भूमि के संपादक राजेश शर्मा, बादल, अमित एवं ग्राम के युवा वर्ग मौजूद रहा।