जिले भर में हर्षोल्लास से चौरसिया दिवस के रुप में मनाई जाएगी नाग पंचमी
जिले भर में हर्षोल्लास से चौरसिया दिवस के रुप में मनाई जाएगी नाग पंचमी
नाग देवता एवं नगमेल की होगी पूजा अर्चना
टीकमगढ़। सावन मास की पंचमी को पूरे देश एवं प्रदेश के साथ ही जिले भर में चौरसिया समाज द्वारा नागपंचमी चौरसिया दिवस के रुप में मनाई जाएगी,, समाज सेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया के अनुसार इसके लिए समाज बन्धुओं द्वारा सम्पूर्ण जिले में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है, टीकमगढ़ के स्थानीय धूरकोट मंदिर में शुक्रवार को नीलकंठेश्वर चौरसिया समाज के लोगों द्वारा भगवान भोलेनाथ व नागदेवता का विशेष महाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा,,जिले के चंदेरा, जतारा में नागवेल (पान बरेजो )की पूजा अर्चना के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे,इसी के साथ बल्देवगढ़ में चौरसिया समाज के द्वारा नगर में भाव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न झांकियां व बच्चों के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे समाज सेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया के अनुसार नागपंचमी चौरसिया समाज का मुख्य एवं विशेष त्योहार है जिसे समाज के लोगों द्वारा चौरसिया दिवस के रुप में मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर समाजसेवी एवं पत्रकार देवीदयाल चौरसिया (दिनेश बंदेले)वरिष्ठ समाजसेवी लखनलाल चौरसिया,विन्द़ावन चौरसिया, खेमचंद चौरसिया, ताराचंद चौरसिया,राघवेन्द्र चौरसिया पलेरा,बारेलाल चौरसिया नन्दू नेता, बल्देवगढ़, राघवेन्द्र चौरसिया मुखिया जतारा,आदि ने समाज बन्धुओं को शुभकामनाएं देते हुए नागपंचमी को चौरसिया दिवस के रुप में मिलजुलकर मनाये जाने की अपील की है।