टीकाकरण की ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक संपन्न
 
निर्धरित आयु के सभी बच्चों को टीका लगाया जाये--एस डी एम

यशबेन्द्र सिंह हजारी
8815076993

दमोह / हटा ,8 अगस्त 2024 से प्रत्येक शासकीय शालाओ की कक्षा में 10 वर्ष एवम 16 वर्ष के बालक बालिकाओ को  डिप्थीरिया रोग से बचाव के लिए डी. पी.टी./टी डी का टीकाकरण किया जाएगा यह अभियान 8 अगस्त से शुरू होकर सप्ताह के प्रत्येक गुरुबार  को होगा ,जहाँ लक्षित आयु वर्ग के सभी बच्चों को टीका लगना चाहिए उक्त निर्देश एसडीएम राकेस मरकाम  ने कार्यलय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों को दिए,तथा प्रति सत्र कितने टीके  लगे जानकारी दी जाय
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर पटेल ने जानकरी देते हुए बताया कि पूरे अभियान की प्लानिंग कर ली गई है ब्लॉक में 26 टीकाकरण टीम बनाई गई है जो टीकाकरण का कार्य करेगी जिनकी निगरानी सब्सेन्टर पर पदस्त सीएचओ द्वारा की जाएगी  वहीं सेक्टर स्तर एस एम ओ मोनिटरिंग करेगे ,तथा किये गए कार्य की इंटरी यूविन पोर्टल पर की जाकर रिपोट प्रस्तुत की जाएगी बैठक में नगरपालिका अधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी एवम स्वास्थ्य विभाग बीपीएम विक्रम सिंह महदेले ,अलका शिवहरे बी ईई,बुध्दन तंतुवाय हटा स्वाथ्य पर्यवेक्षक ,देवेंद्र ठाकुर बीसीएम तरुण तिवारी संभागीय समन्वयक ए एम बी कार्यक्रम की उपस्थिति रही।