दो दिवसीय विशाल काँवड़ यात्रा 11-22 अगस्त को कांवड यात्रा का आयोजन राजनैतिक नही आस्था का विषय:-गुड्डू भैया

दो दिवसीय विशाल काँवड़ यात्रा 11-22 अगस्त को
कांवड यात्रा का आयोजन राजनैतिक नही आस्था का विषय:-गुड्डू भैया
छतरपुर। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय विशाल कांवड यात्रा का आयोजन बड़े ही हर्सोल्लास वा धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारिया शुरु कर दी गई है | भाजपा नेता पुषपेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया वा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा आयोजित इस विशाल दो दिवसीय कांवड यात्रा का आयोजन इस साल 11 व 12 अगस्त को किया जा रहा है | पूरे क्षेत्र मै इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह का माहोल देखा जाता है |
इस महत्वपूर्ण यात्रा को व्यवस्थित व भव्य स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गुड्डू भैया ने सागर रोड स्थित एक मैरिज हाउस मै कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओ को यात्रा से जुडी व्यवस्थाओ सम्बन्धी दायित्व सौपे | इस मौके पर उपेन्द्र प्रताप सिंह 'लकी'भाजपा नेता विवेक चौरसिया 'विट्टु' मोहन महराज ढिलापुर प्रतीक खरे विनय पटैरिया,डा राहुल परमार वीरेन्द्र विश्वकर्मा राघवेन्द्र सिंह पप्पू राजा,राम चन्द्र साहू,सोनू गुप्ता,सुरेन्द ठाकुर,अजय कबीर,किन्न बरार,सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे | बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा के कद्दावर नेता पुश्पेन्दर प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने कहा की मेरा कावड यात्रा आयोजित करने का उद्देश्य राजनैतिक नहीं है यह हम सब की आस्था का विषय है, आज से 9 साल पहले जव यह यात्रा शुरु की गई थी तब यह इस क्षेत्र की पहली यात्रा थी,लेकिन अव अपने बुन्देलखंड क्षेत्र मै कई श्रद्धालू इस प्रकार की यात्राए आयोजित करने लगे है,हमारा यह नवाचार भी इस क्षेत्र मै कांवड यात्रा की परम्पराओ को पुनर्जीवित करना था,उन्होने कहा की हमने जो भी कार्यक्रम शुरू किये है वह इसी प्रकार आगे भी अनवरत चलते रहेगे | बैठक का संचालन उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी ने किया इस मौके पर पूरे क्षेत्र ओर गांव गांव से आये कार्यकर्ताओं ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुक्षाव भी दिये |
●घर घर दिया जायेगा निमन्त्रण-
बैठक मै तय किया गया कि इस पबित्र कावड़ यात्रा मै शामिल होने के लिये शिव भक्तो को गाव गाव और घर-घर जाकर पत्रक वा पीले चावल भेट कर आमन्त्रित किया जायेगा,यह यात्रा 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे गल्ला मण्डी स्थित श्री राम चरित मानस मैदान से प्रारम्भ होकर अगले दिन 12 अगस्त को शिव धाम जटाशंकर पहुच कर सम्पन्न होगी,यात्रा का पहला पड़ाव और रात्रि विश्राम हटवाहा मै होगा |