नि:शुल्क ब्लड दान भगवती मानव कल्याण संगठन ने सदस्यों ने किया गया

 

यशबेन्द्र सिंह हजारी

8815076993

 

दमोह। भगवती मानव कल्यापण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर समाज सेवा के उद्देश्य से जरूरतमंदों को नि:शुल्क ब्लड दान किया जाता है इसी कड़ी में निवासी फुटेरा वार्ड सुनील रैकवार के चाचा को ब्लड नहीं मिल रहा था तो आज दुर्गेश अहिरवाल इमलाई बालो ने आकर अपना निशुल्क रक्तदान किया डा सुजान सिंह संभागीय अध्यक्ष जी को फोन लगाया तो उन्होंने दमोह में महेश गुप्ता को फोन लगाकर कहा की आप एक बोतल ब्लड की व्यवस्था कर दो तो उन्होंने तुरंत दुर्गेश अहिरवाल इमलाई वालो को फोन लगा कर बुलाया और उन्होंने आकर अपना निशुल्क रक्तदान किया वह अपना 06वीं बार रक्तदान दे रहे हैं ब्लड सभी लोगों को ब्लड दान करना चाहिए जिला अस्पताल दमोह आकर ब्लड दान निशुल्क किया सुनील रैकवार ने कहा कि हम आपका आभार व्यक्त करते हैं।