पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति शिवम मिश्रा की हत्या का 2 दिन में किया खुलासा

 

छतरपुर। दिनांक 1 अगस्त 2024 की रात को थाना सिविल लाइन में शिवम मिश्रा (उम्र 26 वर्ष) के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस द्वारा गहन जांच के बाद, एसडीईआरएफ और पुलिस टीम ने धसान नदी से शव की तलाश की। हत्या के मुख्य आरोपी दिव्यांशु पलिया और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी दिव्यांशु और शिवम के बीच पुरानी रंजिश थी। दिव्यांशु ने शिवम को सीसीटीवी कैमरा लगाने के बहाने बुलाया और हत्या की। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श अगम जैन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपी दिव्यांशु की गिरफ्तारी की और पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ।

 

सतत सर्चिंग अभियान के दौरान, धसान नदी से शव की बरामदगी की गई। मृतक की मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी बरामद कर लिए गए हैं। हत्या के आरोपी राहुल विश्वकर्मा पर चोरी के कई पूर्व मामले दर्ज हैं। 

 

पुलिस टीम ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लगातार विभिन्न स्थानों पर दविश देकर साक्ष्य जुटाए। इस कार्यवाही में निरीक्षक बाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, उप निरीक्षक डीडी शाक्य, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, और एसडीईआरफ़ टीम के सदस्य विनीत तिवारी, संजय गौर, परमलाल कोंदर सहित कई अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।