प्रदेश में होमगार्ड सैनिकों की पांच हजार पदों पर भर्ती शीघ्र की जाएगी: जे एन कंसोटिया
प्रदेश में होमगार्ड सैनिकों की पांच हजार पदों पर भर्ती शीघ्र की जाएगी: जे एन कंसोटिया
छतरपुर। मप्र शासन के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया ने चर्चा के दौरान बताया कि पूरे प्रदेश में होमगार्ड सैनिकों की कमी को देखते हुए पांच हजार पदों की भर्ती की प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ की जाएगी। गौरतलब हो कि पूरे प्रदेश में होमगार्ड सैनिकों की कमी होने के कारण प्रदेश में काफी समय से होमगार्ड सैनिकों की भर्ती किए जाने की मांग उठाई जा रही थी। श्री कंसोटिया ने बताया कि होमगार्ड सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने प्रदेश में गृह विभाग में पुलिस बल की कमी के संबंध में बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस बल कम है और पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो गई है लगभग पांच हजार पदों पर यह भर्ती की प्रक्रिया का काम चल रहा है। श्री कंसोटिया ने बताया कि अतिशीघ्र पूरे प्रदेश में पुलिस बल बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सेक्स वर्कर को अपराधी नहीं बनाया जा सकता। यह सर्वोच्चय न्यायालय के द्वारा निर्देश दिए गए हैं। अधिकांशत: देखने में आया है कि पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही कर सेक्स वर्करों को अपराधी बना दिया जाता है। ऐसे निर्देश पुलिस मुख्यालय से जारी कर दिए गए हैं कि अब सेक्स वर्करों को अपराध में लिप्त न किया जाए। श्री कंसोटिया के द्वारा पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति की कार्यवाही के संबंध में बताया कि शासन के निर्देशानुसार उच्च पद पर पदोन्नति कर कार्यवाहक बतनाकर नई पदस्थापना की जा रही है। श्री कंसोटिया ने बताया कि सभी थानों में सीसी कैमरे लगाए गए हहैं और यदि किसी को गिरफ्तार किया जाता है तो वह सीसी कैमरे की निगरानी में रहेगा। यदि थाना में कोई अपराधी की मौत होती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित थाना प्रभारी होगा श्री कंसोटिया से चर्चा करते हुए पत्रकार विनोद अग्रवाल ने पूंछा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है तो उन्होंने उत्तर दिया कि जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और बेरोजगारी बहुत अधिक है जिसके चलते अपराधों को रोक पाना संभव नहीं है हालांकि हमारा पुलिस बल लगातार मेहनत के साथ काम कर रहा है न्यायालय में इसके अलावा वीआईपी लोगों की ड्यूटी में पुलिस बल अधिक लगे होने के कारण थानों में स्टाफ की कमी है नई भर्ती होने के बाद इसे पूरा किया जाएगा।