बमनोरा-हीरापुर सड़क बारिश के पानी से उखड़ी, वाहन चालक हो रहे हादसों का शिकार
बमनोरा-हीरापुर सड़क बारिश के पानी से उखड़ी, वाहन चालक हो रहे हादसों का शिकार
इस मार्ग से लगातार बढ़े वाहनों का आना-जाना भी सड़क खराब होने का मुख्य कारण
मुकेश यादव
8224975118
बमनौरा। सागर-टीकमगढ़ नेशनल हाइवे 539 से बमनोरा हीरापुर सड़क का सत्रह माह पहले निर्माण हुआ था, लेकिन घटिया निर्माण के चलते यह सड़क उखड़ गई। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं।जिससे वाहनों को निकलने में असुविधा हो रही है और हादसों का शिकार हो रहे हैं।
बमनोरा-हीरापुर वाली यह सड़क सीधे से जबलपुर जुड़ती है, जबकि नेशनल हाइवे टीकमगढ़-शाहगढ़ होते हुए - हीरापुर को जाता है। लेकिन यह जो बमनोरा से हीरापुर को सड़क बनी हुई है इससे बड़े वाहनों को चक्कर नहीं लगाना पड़ता, इससे 30 किलोमीटर का चक्कर बच जाता है। जिसके चलते यहां से -बड़े वाहनों का सर्वाधिक आवाजाही रहती है।
सत्रह माह में ही उखड़ गई डामरीकृत सड़क, अब ऐसे मार्ग पर चलने से लोगों के वाहन फिसल रहे
एक सप्ताह पहले बाइक चालक हुआ था घायल हुया जो अपने बीबी बच्चों को लेकर गुजर रहा था
लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से इस सड़क का निर्माण कराया था। लेकिन कमीशन बाजी के चलते इसकी गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया या यह कहें कि अधिकारियों ने कमीशन के चलते गुणवत्ता से समझौता कर लिया।
अभी बमनोरा कलां के मेन बस स्टैंड पर निकलने के लिए सड़क नही बची यहां तालाब जैसा नजारा बन गया यह मुख्य रास्ता जिससे समूचे गांव के लोंगों का आना जाना रहता साथ ही स्कूली बच्चे भी यही से गुजरते है जो कई बार इन सड़कों के गड्ढों में फिसल कर गिरे है जिससे बच्चों की यूनिफॉर्म खराब हो गई और बच्चे स्कूल नही जा पाते है।
एक सप्ताह पहले एक बाइक चालक अपने बच्चों को लेकर जा रहा था, सड़क पर गड्ढे में पहिया आने पर बाइक असंतुलित हो गई और बाइक गिर गई। जिससे उनको गंभीर चोटें आई थीं। यह सड़क पीडब्लूडी विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाई गई थी। विभाग के अधिकारियों का अब कोई ध्यान नही है।
इस सड़क का निर्माण कार्य सत्रह माह पहले किया गया था, लेकिन - घटिया और गुणवत्ताहीन होने के कारण 15 माह में यह उखड़ गया। डामर उखड़ गया, पूरी सड़क पर जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। सड़क उखड़ जाने और जर्जर हो जाने के कारण आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं।
मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया गया था। कमीशनबाजी के चलते आज यह सड़क खस्ताहाल हो गई है। इस ओर विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सड़क से हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही है लेकिन इन गड्डों से बड़ी असुविधा हो रही है।
इनका कहना।
आपके द्वारा अवगत कराया गया है मैं विभाग के लिए पत्र लिखता हूं और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराता हूं। जल्द ही गड्डों को भरवाया जाएगा और सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा।
में अभी विभागीय एसडीओ साहब से बात करता हूँ।
जन्मेजय मिश्रा
तहसीलदार,घुवारा