बाबा की नगरी में श्रावण के चौथे सोमवार विशाल कावड़ यात्रा, त्रिशूल स्थापना, विशाल भंडारा सहित जगराते का आयोजन होगा

बाबा की नगरी में श्रावण के चौथे सोमवार विशाल कावड़ यात्रा, त्रिशूल स्थापना, विशाल भंडारा सहित जगराते का आयोजन होगा
दीपेश दुबे
9826389738
बैतूल/सारनी । बाबा मठारदेव की नगरी सारनी में श्रावण मास के चौथे सोमवार विशाल कावड़ यात्रा एवं त्रिशूल स्थापना सारनी नगरी के देवता बाबा मठारदेव के चरणों में खुदरा व्यापारी संघ सहिय समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ के द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। श्रावण मास के चौथे सोमवार 12 अगस्त को सुबह 9 बजे बगडोना कॉलेज गेट से पांच नदियों का विशेष जल लेकर नगर के राजा बाबा मठारदेव का जलाभिषेक किया जावेगा। तत्पश्चात विशाल भंडारा एवं विशाल जगराते का आयोजन किया जाएगा। समिति ने इन सभी आयोजनों में सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कावड़ यात्रा त्रिशूल स्थापना भंडारे एवं जगराते में पहुंच कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है। खुदरा व्यापारी संघ के पदाधिकारी ने बताया जगराते में बिजासन देवी जागरण ग्रुप द्वारा टाटा नगर जमशेदपुर से अमन परवाना, जयपुर राजस्थान से कृपा पटेल, सिवनी बालाघाट से राधिका यदुवंशी, परासिया से रिंकी एवं अन्य जगहों के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति सुंदर झांकियां के साथ आयोजित होगी।