मिट्टी में कौन-कौन से तत्वों की कमी है, उसके बारे में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में बताने का काम किया जायेगा-राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी

संपूर्णता अभियान के तहत कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड किये वितरित

यशबेन्द्र सिंह हजारी
8815076993

    दमोह /जबेरा !नीति आयोग द्वारा जिला एवं आकांक्षी विकास खंड जबेरा अंतर्गत ग्राम नोहटा में कृषि विभाग संपूर्णता अभियान के तहत प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए ।

   राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा किसान समृद्ध हो, आधुनिक रूप से खेती करे, किसान को मालूम होना चाहिये कि अपने खेत में कौन सी फसल बोएंगे तो और अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने पहल शुरू की है, कृषि विभाग किसान के खेत की मिट्टी लेकर उस मिट्टी का परीक्षण करेंगे और उस मिट्टी में कौन-कौन से तत्व हैं उसके बारे में भी बताएंगे और उस मिट्टी में कौन-कौन से तत्वों की कमी है, उसके बारे में भी किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में बताने का काम किया जाएगा।

     राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा किसानों के खेत की मिट्टी में जो तत्व है, उसके आधार पर किसानों को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि आप कौन सी फसल अपने खेत में बोयेंगे तो अच्छी पैदावार होगी और जिन तत्वों की कमी है, उन तत्वों के बारे में चिंतन करके बताया जायेगा कि जब फसल बोते हैं, तो वह तत्व फसल में डालेंगे तो अच्छी पैदावार होगी। उन्होंने कहा पीएच वैल्यू 6.92 है, यह 5.5 से 8.5 के बीच में होना चाहिए, मतलब पीएच वैल्यू आपके खेत में सही है। सल्फर 19 है जो की 10 से ज्यादा होना चाहिए, सल्फर भी ठीक है। आयरन की मात्रा 4.86 पीपीएम है जबकि 4.5 से ज्यादा होनी चाहिए तो यह भी ठीक है। उन्होंने कहा आप सभी किसान भाई सुखी हो, समृद्ध हो, आप सभी उन्नति करें यही प्रार्थना करते हैं।

            कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जबेरा एम.एल. अहिरवार एवं विकासखंड के समस्त कृषि विस्तार अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता रही।