मोहम्मद हसन खान
9425 931126

 खबर का हुआ बड़ा असर

कई बरसों पुरानी घूमी हुई फाइल व्यवहारी एसडीएम ने  खोज निकाली


खनिज पत्थर के अवैध उत्खन्न पर शीघ्र वसूली करने अनुविभागीय अधिकारी ने दिया अश्वासन 

शहडोल(ब्योहारी)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय ब्योहारी से खनिज पत्थर के अवैध उत्खन्न की वसूली की फाइल गायब होने को लेकर लगातार समाचार का प्रकाशन किया जा रहा था जिसे संज्ञान मे लेते हुए नारेन्द्र सिंह धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी द्वारा फाइल के संबंध मे कार्यालय मे उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर उसे ढुड़वाया गया एवं अनौपचारिक चर्चा के दौरान हमारे प्रतिनिधि को बताया गया कि सूचना अधिकार के तहत पत्र क्रमांक 1253 वर्ष 2013-14 की जानकारी चाही गयी थी, न्यायलय मे प्रकरण क्रमांक चलता है।

जिस कारण पत्र क्रमांक मे कार्यवाही की जानकारी सूचना अधिकार के तहत दिया गया था। समाचार मे बार - बार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से खनिज पत्थर के अवैध वसूली की फाइल गायब होने का समाचार प्रकाशित हो रहा था जिसकी जानकारी कार्यालय मे पदस्थ लोगों से लेकर फाइल मंगवा कर देखा गया है जिसमे पूर्व मे तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जीसी डेहरिया साहब द्वारा कर वसूली हेतु फाइल नायब तहसीलदार वृत्त खांड को दिया गया था। फाइल काफी पुरानी है मेरे कार्यकाल की नहीं है मुझे उस संबंध मे जानकारी नहीं थी अब मेरे संज्ञान मे आ गया है उसे देखता हूँ की उस पर क्या - क्या कार्यवाही हुई है और क्या शेष है। शीघ्र ही अवैध उत्खन्नकर्ताओ को नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी।