शासकीय स्कूलों में व्याप्त अनियमित्ताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद इकाई हटा द्वारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शासकीय स्कूलों में व्याप्त अनियमित्ताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद इकाई हटा द्वारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
यशबेन्द्र सिंह हजारी
8815076993
दमोह/हटा। अखिल भारतीय विद्यार्थी इकाई हटा द्वारा शासकीय हाई स्कूल गौरीशंकर बार्ड हटा एवं शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटा में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर हटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गौरीशंकर वार्ड हटा के स्कूल में व्याप्त गंदगी और जलभराव की समस्या है। फिल्टर के द्वारा लगातार बहते पानी की उचित निकासी व्यवस्था ना होने के कारण फिल्टर का पानी स्कूल परिसर में फैलता है जिससे विद्यार्थींयों को काफी समस्या रहती है। इससे व्याप्त गंदगी के कारण कई बार परिसर में जहरीले जीव जंतुओं को देखा गया है जिसके चलते विद्यार्थियों में डर का माहौल बना रहता है। खेल के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।
शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है जिसके कारण माडल स्कूल की कक्षाएं सीएम राइज विद्यालय में सुबह से संचालित होती हैं, विद्यालय के पास भवन ना होने के कारण दोनों स्कूल के विद्यार्थियों की कक्षाओं में काफी समस्या होती है जिससे अध्यनरत छात्र - छात्राओं की पढ़ाई में भी काफी नुकसान हो रहा है।
नगर मंत्री निखिल रजक, पूर्व नगर मंत्री अजीत विश्वकर्मा, पृथ्वी प्रताप हर्ष चौहान, फाल्गुन सोनी, राजधर अठया, अखिलेश पटेल, अनिल रजक अन्य कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थी परिषद इकाई हटा द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पांच दिन में उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की है अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए तैयार है।