समीक्षा बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा, अनियमितताओं पर कड़ी नज़र

रूपेश जैन

टीकमगढ़।जतारा बीआरसी भवन में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों ने विकास कार्यों में सुधार और अनियमितताओं को दूर करने पर जोर दिया। 

**सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान**  

पीडब्ल्यूडी एसडीओ को निर्देश दिया गया कि सड़कों का निर्माण सही समय पर किया जाए और नई सड़कों में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

**नामांतरण प्रक्रिया में तेजी**  

नगर परिषद सीएमओ को कहा गया कि नामांतरण प्रक्रिया में हो रही रुकावटों को दूर किया जाए और इसे समय पर पूरा किया जाए।

**खाद्य विभाग को सख्त निर्देश**  

खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राशन वितरण में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीडीएफ दुकानों के संचालकों द्वारा समय पर खाद्यान्न वितरण न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

**महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी**  

पलेरा महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने और उन बच्चों की पहचान करने के निर्देश दिए गए जिनके माता-पिता नहीं हैं। ऐसे बच्चों को राज्य सरकार का सहारा मिलेगा।

**शिक्षा विभाग में सख्ती**  

शिक्षा विकास अधिकारी और बीआरसी को अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और केवल हस्ताक्षर करके वापस जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। स्कूलों की बिल्डिंग की स्थिति और बच्चों की पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

**स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था**  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा और जतारा बीएमओ को निर्देश दिया गया कि डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हों और मरीजों के साथ लापरवाही न बरती जाए। केवल गंभीर स्थिति में ही मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया जाए।

**ग्राम पंचायतों में अनियमितताओं पर कार्रवाई** 
 
जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिया गया कि ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित करें जो मजदूरों के हक का हनन कर रही हैं और उन पर कार्रवाई करें। क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने के लिए मुख्यमंत्री से बड़ा उद्योग स्थापित करने की मांग की गई है।

**उपस्थित अधिकारी**  

इस बैठक में जतारा एसडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीओपी अभिषेक गौतम, जनपद पंचायत सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा, कनिष्ठ अधिकारी कपिल माथुर, पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी, जतारा तहसीलदार वंदना सिंह, जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, दिगोडा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक और बमोरी कला थाना प्रभारी रश्मि जैन मौजूद रहे।