सारनी परियोजना के तीनों सेक्टरों में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ
सारनी परियोजना के तीनों सेक्टरों में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ
दीपेश दुबे
9826389738
बैतूल/सारनी । बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाले तीनों सेक्टर की आंगनबाड़ी में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रभारी अधिकारी संगीता धुर्वे ने बताया कि सुपरवाइजर द्वारा उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी की माँ का दूध बच्चों के लिए अमृत होता है। मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्तनपान सप्ताह का आयोजन शासन की ओर से किया गया था। जिससे कि मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी हो, साथ ही कुपोषण भी दूर हो सके। 1 से 7 अगस्त तक एक सप्ताह चले इस अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं को अपने शिशुओं को स्तनपान कराने के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। सारनी परियोजना के अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा केंद्र पर स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुपरवाइजर रश्मि अकोदिया, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेणु राहंगडाले सहिय महिला बाल विकास परियोजना के समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।