12 लाख की लागत से बने अतिरिक्त कक्ष एवं अटल लेव का घटिया मटेरियल लगा कर किया जा रहा निर्माण कार्य,ग्रामीणों ने की शिकायत
12 लाख की लागत से बने अतिरिक्त कक्ष एवं अटल लेव का घटिया मटेरियल लगा कर किया जा रहा निर्माण कार्य,ग्रामीणों ने की शिकायत
शासन की राशि को हड़पने की जुगाड़ में लगा ठेकेदार
शिक्षा विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों से ठेकेदार की सांठ गांठ
मुकेश यादव
8224975118
घुवारा। जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत नवीन सोरखी में पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल में 12लाख की रुपयों की लागत से बने रहे अटल लेव एवं अतिरिक्त कक्ष में घटिया समाग्री एवं मानक अनुरूप सीमेंट सरिया एवं रेत को नही लगाई जा रही है इसी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है।
आपको बता दे यह पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल नवीन सोरखी में अटल लैब एवं अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य 12लाख की राशि विभागीय स्वीकृति से कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य की देख रेख विभागीय अधिकारियों के जुम्मे पर है। लेकिन मलाई के चक्कर मे कोई निरीक्षण नही किए जा रहे है शिक्षा विभाग के उपयंत्री एवं एसडीओ अभी देखने नही आते है कमीशन खोरी के चक्कर मे अधिकारी यह भूल गए है कि यह भवन में छात्र छात्राओं को अध्ययन करना है।
शिक्षा विभाग से स्वीकृत 12लाख की राशि से निर्मित अटल लैब एवं अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा इसका निर्माण कार्य एमएस ग्रुप को ठेकेदार नरेंद्र यादव को दिया है जो घटिया निर्माण कर अधिकारियों से मिलकर शासन की राशि को हड़पने में लगे हुए है।
स्थानीय लोगों ने बताया है जो दिबाले बनाई गई है उनकी जुड़ाई की गई है उस जुड़ाई में नाम मात्र का सीमेंट लगाया गया है साथ ही भीम में जो सरिया लगाया जाना था वह नही लगाया गया है साथ ही पूरे निर्माण कार्य मे लोकल की मिट्टी से बनी रेत है उसको लगाया गया है।
ठेकेदार द्वारा यह बात खुद स्वीकारी है अभी तक मिट्टी से बनी रेत का प्रयोग किया गया है लेकिन लेंटर में लगाएंगे उसमें क्रेशर से धुली हुई रेत लगाएंगे लेकिन अभी लोकल की रेत लगाई गई है जबकि शासन के द्वारा जो इस्टीमेट बनाया जाता है उसमें रेत की क्वालिटी स्पष्ठ की जाती है लेकिन यहां पुराना ढर्रा चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है एक तो ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है साथ ग्रामीणों के रेत एवं ईट गुम्मा के पैसे भी नही दिए गए है जिससे ग्रामीण परेशान है।
इनका कहना।
आप के द्वारा बताया है लेकिन इस तरह कोई घटिया निर्माण कार्य नही किया जा रहा है अगर घटिया समाग्री या खराब रेत लगाई जा रही है तो हर संभव जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी समय समय हमारे अधिकारी निरीक्षण करते रहते में भी समय समय मौके पर जाता रहता हूँ।
हीरेन्द्र खरे
उपयंत्री,शिक्षा विभाग,बड़ामलहरा
इनका कहना।
आपने अवगत कराया है में दिखवाता हूँ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया कराया जाएगा अगर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जाएगा तो कार्यवाई के साथ पेमेंट रोक दिया जाएगा।
महेंद्र कुमार कोटार्य
जिला शिक्षा अधिकारी,छतरपुर