बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- पार्टी में नाराजगी की लहर,खुद न्याय की तलाश में

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. चर्चा में बने रहने की वजह पार्टी की तरफ से मिले कारण बताओ नोटिस और फिर उसका जवाब प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. आज यानी कि मंगलवार को विधायक लखनऊ पहुंचे और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.
नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि वे न्याय के लिए भटक रहे हैं और बीजेपी के कई विधायक पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में कुछ ऐसी आसुरी शक्तियां हैं जो मेरी बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं. विधायक ने सीएम योगी से मिलने का समय मांगा है.
राणा सांगा पर दिए गए मौलाना तौकीर रजा के बयान पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ऐसे लोगों को फांसी दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा हिंदुस्तान में एक भी मुसलमान नहीं है, सारे ही हिंदू हैं. सारे ही लोगों ने अपनी बहन बेटियों को बचाने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया है. सारे ही हमारे भाई हैं, और ये सब 300 साल के अंदर हुआ है.
बलात्कारियों को समर्थन करने वाली पार्टी – बीजेपी विधायक
राणा सांगा पर दिए गए सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान और माफी ना मांगने की बात पर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा ये वो पार्टी के लोग हैं जिन्हें गायों से बदबू आती है. जिस पार्टी के नेताओं को ब्रह्मांड की जननी से बदबू आती हो उनका सर्वनाश होना तय है. उन्होंने सपा पार्टी को आतंकवादियों को रिहा करने वाली पार्टी कहा है. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा ये बलात्कारियों को समर्थन करने वाले हैं, गाय का अपमान करने वाले हैं.
क्या है पूरा मामला जिसके कारण मचा घमासान?
दरअसल नंद किशोर गुर्जर राम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की जिसमें उनके कपड़े फट गए. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी हत्या करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था.उन्होंने कहा था कि आप कथा की अनुमति लेंगे नहीं तो टकराव होगा लाठी चार्ज होगा गोलीबारी का आदेश होगा और विधायक की हत्या कर दी जाएगी.
विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उस दिशा में कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा, आदित्यनाथ गोरख पीठाधीश्वर और गौ भक्त हैं. फिर भी गोहत्या हो रही है. मुझे इससे दुख होता है.इसी बयान के बाद उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस दिया गया था.