रामनवमी पर अयोध्या में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वीडियो जारी कर राम भक्तों से अपील की है. इसमें उन्होंने पहली बार प्रभु राम के जन्मोत्सव में हो रहे कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. बता दें कि अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.

चंपत राय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा से ही राम मंदिर में राम जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो चुका है. इसमें भगवान राम की लीलाओं का व्याख्यान वृंदावन के चर्चित रामकथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज राम मंदिर के निकास द्वार पर कर रहे हैं.

धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने वीडियो में कहा कि रामनवमी छह अप्रैल को होगी. जन्मोत्सव के साथ नवरात्रि की प्रतिपदा से शुरू रामकथा का समापन होगा. मंदिर परिसर में राम जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो चुका है.

उन्होंने कहा कि सुबह 8:30 बजे से 11:30 तक रामचरितमानस का परायण किया जाता है. दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वाल्मीकि रामायण का पाठ हो रहा है. भगवान के सामने शाम 7:00 बजे बधाई गान गए जा रहे हैं. भगवान राम के महामंत्रों की आहुति राम मंदिर की यज्ञशाला में दी जा रही है.

भगवान राम का सूर्य तिलक
चंपत राय ने बताया कि रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे आरती के बाद भगवान राम का सूर्य तिलक होगा. सूर्य तिलक को लेकर के इसरो के वैज्ञानिक और सेंट्रल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक अयोध्या पहुंच चुके हैं. इसका प्रयोग भी किया जा चुका है.

दूरदर्शन पर होगा सीधा प्रसारण
भगवान के जन्मोत्सव के मौके पर सूर्य 4 मिनट तक भगवान के ललाट का तिलक करेंगे. इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन से देश और दुनिया में किया जाएगा. चंपत राय ने राम भक्तों से अपील की है कि चैत्र शुक्ल की नवमी को ठीक दोपहर 12:00 बजे जब भगवान का जन्म होगा, भगवान के सूर्य तिलक का राम भक्त घर बैठकर दूरदर्शन पर आनंद लेें.