सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रेट मास्टरशेफ’ अपने फिनाले से एक हफ्ते दूर बचा है। ये सेमी फिनाले वीक चल रहा है, जिसमें सेलिब्रिटी कुक्स को मुश्किल से मुश्किल चैलेंज का सामना करना पड़ा रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटी कुक्स को विदेशी स्ट्रीट फूड बनाने का चैलेंज दिया गया। इस चैलेंज को पूरा करने से पहले सभी 6 सेलिब्रिटीज को जोड़ियों में बांट दिया गया। इस चैलेंज को जीतने के बाद दो सेलिब्रिटी कुक्स ने फिनाले में अपनी जगह बना ली जबकि अन्य चार पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं कि ‘सेलिब्रेट मास्टरशेफ’ के पहले दो फाइनलिस्ट कौन हैं?

किसके साथ किसकी बनी जोड़ी?
‘सेलिब्रेट मास्टरशेफ’ के लेटेस्ट एपिसोड में विदेशी स्ट्रीट फूड को सेलिब्रेट करने का चैलेंज दिया गया था। इस दौरान गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनी। निक्की तंबोली और फैजल शेख की जोड़ी बनी जबकि अर्चना गौतम और राजीव अदातिया की जोड़ी बनी। इस चैलेंज के दौरान निक्की और फैसु को डच स्ट्रीट फूड बनाना था। अर्चना और राजीव को ब्रिटिश और गौरव-तेजस्वी को इंडोनेशिया स्ट्रीट फूड बनाना था।

दो सेलिब्रिटी बने पहले फाइनलिस्ट
इस चैलेंज में ट्विस्ट ये था कि सेलिब्रिटी कुक्स की डिश को जज करने के लिए उनके फैंस आए। इस दौरान उन्हें अपनी पसंदीदा टीम को सिल्वर सिक्के देने थे। सबसे ज्यादा सिक्के (27) निक्की और फैसु को मिले। हालांकि तीनों जज शेफ विकास खन्ना, फराह खान और शेफ रणवीर बरार ने गोल्डन इस टीम को सिक्का नहीं दिया। गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश को दो गोल्डन सिक्के मिले जिसके बाद वह अन्य दोनों टीम से ज्यादा सिक्के हासिल करने में कामयाब हो गए। इस तरह तेजस्वी और गौरव सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले दो फाइनलिस्ट बन गए।

इन चार पर एलिमिनेशन का खतरा
तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना विदेशी स्ट्रीट फूड चैलेंज में सेफ होकर सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं। वहीं अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा है। अब देखना होगा कि फिनाले से एक कदम दूर आकर चारों में से किसका सफर खत्म होता है?