ना एलन मस्क, ना ही जेफ बेजोस और ना ही मेटा के को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग. साल 2025 के शुरुआती 90 दिनों में जो कमाल 94 साल के दुनिया के सबसे उम्रदराज अरबपति ने कर दिया है, वो इनमें से कोई नहीं कर सका. जी हां, साल 2025 के 90 ​से ज्यादा खत्म हो चुके हैं. इस दौरान दुनिया के अरबपतियों की दौलत को एनालाइज किया जाए तो 94 साल के अरबपति के सामने सभी नतमस्तक हो गए हैं. दुनिया का ये सबसे उम्रदराज कारोबारी कोई और नहीं बल्कि वॉरेन बफे है.

जिसकी दौलत में साल 2025 में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. इस 90 दिनों के दौरान वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 24.5 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर दुनिया के टॉप 17 अरबपतियों में से 15 अरबपति ऐसे हैं, जिनकी दौलत में गिरावट ही देखने को मिली है. वॉरेन बफे के बाद बिलगेट्स ही ऐसे अरबपति हैं, जिनकी दौलत में इस साल बढ़ोतरी हुई है. वर्ना मार्क जुकरबर्ग करीब 70 मिलियन डॉलर और एलन मस्क 110 अरब डॉलर नेटवर्थ गंवा चुके हैं. आइए ब्लूमबर्ग के आंकड़ों को समझने की कोशिश करते हैं और देखते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी की दौलत में कैसे और कितना इजाफा देखने को मिला है.

दुनिया के सबसे उम्रदराज कारोबारी वॉरेन बफे

दुनिया के सबसे बड़े इंवेस्टर वॉरेन बफे दुनिया के सबसे उम्रदराज अरबपति भी हैं. वॉरेन बफे की उम्र 94 साल है. वहीं उसके बाद अरनॉल्ट बर्नार्ड और जिम वॉल्टन की उम्र 76 वर्ष है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार वॉरेन बफे की नेटवर्थ मौजूदा समय में 167 अरब डॉलर है और वो दुनिया के 5वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. वहीं दूसरी ओर दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी अरनॉल्ट बर्नार्ड की नेटवर्थ 168 अरब डॉलर देखने को मिल रही है. मंगलवार को वॉरेन बफे की दौलत में दुनिया के बाकी अरबपतियों के मुकाबले काफी कम यानी 194 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. उसके बाद भी साल 2025 में वॉरेन बफे का नाम एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग से ऊपर देखने को मिल रहा है ये अपने आप में बड़ा सवाल है.

2025 में बनें नंबर 1

साल 2025 में वो एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग यानी दुनिया के टॉप 3 अरबपतियों से ऊपर देखने को मिल रहे हैं, लेकिन कैसे. आइए आपको भी समझाने की कोशिश करते हैं. टॉप 3 अरबपतियों की दौलत में इस साल बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो एलन मस्क की दौलत में 110 अरब डॉलर, जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 25.4 अरब डॉलर और मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 69.3 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जबकि दुनिया के सबसे उम्रदराज कारोबारी की नेटवर्थ में 24.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो मौजूदा समय में दुनिया के किसी अरबपति के मुकाबले में सबसे ज्यादा है.

टॉप 17 में सिर्फ दो ही फायदे में

खास बात तो ये है कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के टॉप 17 अरबपतियों में सिर्फ दो ही ऐसे अरबपति हैं, जिनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. बाकी अरबपतियों की दौलत में गिरावट ही देखने को मिली है. जैसा कि हम पहले ही आपको बता चुके हैं वॉरेन बफे की नेटवर्थ में इजाफा हुआ है जबकि दूसरा कारोबारी कोई और नहीं बल्कि बिल गेट्स हैं. जिनकी नेटवर्थ में 2.86 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 830 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि दुनिया के टॉप 50 अरबपतियों में 30 कारोबारी ऐसे हैं जिनकी दौलत में गिरावट देखी गई है. वहीं 20 अरबपतियों की दौलत में इजाफा देखने को मिला है.

3 हफ्तों में 12 अरब डॉलर का इजाफा

अगर बात बीते 3 हफ्तों की बात करें तो वॉरेन बफे की दौलत में 12 अरब डॉलर का इजाफा देखने काे मिला है. ब्लूमबर्ग बिनेलियर्स इंडेक्स के अनुसार 10 मार्च को वाॅरेन बफे की नेटवर्थ 155 अरब डॉलर देखने को मिली थी. उसके बाद से उनकी नेथवर्थ में 12 अरब डॉलर की बढ्ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल नेथ्वर्थ 167 अरब डॉलर हो गई है.