महज 18 साल की उम्र में एक युवा ने करोड़ों कंपनी खड़ी की, लेकिन जब वह दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पहुंचा, तो सभी जगह से उसे रिजेक्‍ट कर दिया गया. आइए आपको बताते हैं उसकी पूरी कहानी…

ये कहानी है न्यूयॉर्क के जैक याडेगरी की. उन्‍होंने महज 18 की उम्र में एक ऐसा स्टार्टअप बनाया, जो आज 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रहा है, लेकिन हार्वर्ड, येल और स्टैनफोर्ड जैसी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में उनके पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो पाया. सभी जगह से उन्‍हें रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ा, लेकिन इस होनहार ने रिजेक्शन को भी अपनी ताकत बना लिया.

7 साल में सीखी कोडिंग, 18 में करोड़पति
न्यूयॉर्क के जैक याडेगरी की कहानी किसी फ‍िल्‍म से कम नहीं है. जैक ने महज 7 साल की उम्र में कोडिंग की दुनिया में कदम रखा. 12 साल की उम्र में उन्‍होंने अपना पहला ऐप लॉन्च किया. 16 साल की उम्र में जैक ने एक ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस बेचकर कमाई की. जब वह 11वीं क्लास में पहुंचे, तो उन्‍होंने अपना Cal AI शुरू किया, जो न्यूट्रिशन ट्रैकिंग करने वाला ऐप है.

250 करोड़ का बिजनेस, फिर भी एडमिशन नहीं
जैक याडेगरी ने Cal AI नाम का एक न्यूट्रिशन ट्रैकिंग ऐप बनाया, जो खाने की तस्वीर खींचकर उसकी कैलोरी बता देता है. इस AI-पावर्ड ऐप ने उन्हें रातोंरात करोड़पति बना दिया. उनकी कंपनी की सालाना कमाई 30 मिलियन डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. GPA 4.0 यानी परफेक्ट स्कोर के साथ जैक को लगता था कि हार्वर्ड, MIT या स्टैनफोर्ड में एडमिशन आसानी से मिल जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जैक को दुनिया की कई टॉप यूनिवर्सिटीज ने रिजेक्ट कर दिया. जैक को हार्वर्ड, येल, प्रिंसटन, कोलंबिया, ब्राउन, कॉर्नेल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया,स्टैनफोर्ड, MIT, NYU, ड्यूक, और USC ने रिजेक्‍ट कर दिया, लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी. हालांकि उन्‍हें जॉर्जिया टेक और यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी ने स्‍वीकार कर लिया.

कॉलेज की क्‍या जरूरत?
जैक से बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स और मेंटर्स ने कहा कि तुम्‍हें कॉलेज की क्या जरूरत है? तुम तो पहले ही सुपरस्टार हो!, लेकिन जापान के क्योटो में रयोअन-जी रॉक गार्डन की यात्रा ने उनकी सोच बदली. वहां की शांति ने उन्हें एहसास दिलाया कि कॉलेज सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि जिंदगी का एक नया अनुभव हो सकता है.जिसके बाद उन्‍होंने टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोची.जब एक X यूजर ने पूछा,आप कॉलेज क्यों जाना चाहते हैं? जैक ने लिखा कि मुझे स्किल्स नहीं, जिंदगी के बेस्ट 4 साल चाहिए. मैं कॉलेज को बाधा नहीं, बल्कि मौका मानता हूं. मैं किताबों से नहीं, बल्कि प्रोफेसर्स और दोस्तों से सीखना चाहता हूं. ये मेरे बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.