बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर के मल्हार में हुए हादसे पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। पिछले रविवार को जुलूस के दौरान डीजे की तेज आवाज के कारण एक घर का छज्जा गिरने से एक बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गए थे. कोर्ट ने कलेक्टर को व्यक्तिगत हलफनामा देने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की है। राज्य सरकार ने कोर्ट को दिए अपने जवाब में दावा किया है कि छज्जा डीजे की तेज आवाज के कारण नहीं, बल्कि किसी वाहन की टक्कर के कारण गिरा था। हालांकि स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं। 

पुलिस ने मामला दर्ज किया, आरोपी फरार

घटना के बाद पुलिस ने डीजे संचालक, चालक और शोभा यात्रा आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।  हालांकि आयोजन समिति के कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।  

जानिए उस दिन जुलूस के दौरान क्या हुआ था

बिलासपुर डीजे साउंड हादसा- बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार स्थित केवटपारा (बिलासपुर डीजे साउंड डेथ केस) में रविवार रात भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक मकान का छज्जा अचानक गिरने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा हिंदू नववर्ष के जश्न के दौरान निकाले गए जुलूस के कारण हुआ, जिसमें डीजे की तेज आवाज और भारी बास के कंपन के कारण पुराना छज्जा गिर गया। जानकारी के अनुसार, हिंदू नववर्ष का जुलूस रविवार रात करीब 8:30 बजे केवटपारा पहुंचा था। इस दौरान डीजे की तेज आवाज और धधकते बास के कारण आसपास के घरों में कंपन होने लगा। इस दौरान तुकेश केवट के घर का पुराना और कमजोर छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में वहां खड़े 5 लोग आ गए।