स्तुति बिहार कालोनी वासियों ने एसडीएम एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
स्तुति बिहार कालोनी वासियों ने एसडीएम एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
संजय कलमोर
नसरुल्लागंज। नगर के स्तुति बिहार कालोनी वासियों की समस्याओ का समाधान अभी तक नहीं हुआ है यहां पर बहुत सारी ऐसी समस्या है जिसे कॉलोनी वासी झेल रहे हैं। कॉलोनाइजर शुलभ सिंह चौहान आत्मज फूल सिंह चौहान के द्वारा कॉलोनी वासियों को हर सुविधा का आश्वासन देकर लुभावने सपने दिखाकर कॉलोनी के प्लाट बेचे गए थे। मगर आज तक कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी वासियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई जिससे कॉलोनी वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां पर स्ट्रीट लाईट, ट्रांसफार्मर रोड की कासिंग चेम्बरो पर ढक्कन एवं सफाई मुख्यद्वार रोड पर पुलिया का निर्माण गेट की मरम्मत व कालोनी के नाम का बोर्ड पोलेटेकनिक वाली बाउण्ड्रीवाल का निर्माण व बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत। गार्डन का विकास व मंदिर का निर्माण व गार्डन की साफ सफाई चिल्ड्रन पार्क वाटर सप्लाई शुरू की जाए। बीजला नहर वायपास रोड पर गेट का व द्वार का निर्माण दिन व रात के चौकीदारकी व्यवस्था रजिस्ट्री के क, ख, में, घ गलत है इसे सुधरवाया जाए। पानी की टंकी के पास बोरवेल, रोड गार्डन का निर्माण जल निकासी एवं नाली की साफ-सफाई की व्यवस्था घरेलू पानी की समस्या कालोनी के विकास पर उकत सभी समस्याओ का जल्द से जल्द निदान करवाया जावे। स्तुति बिहार कॉलोनी वासियों ने समस्याओं के बारे में सीएमओ विनोद प्रजापति को भी ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों मैं आर जी रैकवार अर्जुन सिंह बाकरिया रमेश चंद गणेशराम सरसवाल शंकर लाल जाट राजेश जाट दीपक विश्वकर्मा राजेश यादव भरत सिंह रैकवार राजेंद्र मोहनलाल बैरागी विनोद कुमार कुशवाहा विनोद सागर राजकुमार कुशवाहा राधेश्याम चौहान सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।