हजारों किसान एवं कांग्रेसियों के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
माइकल दीक्षित
चंदला। नगर में सोमवार को किसानों के सम्मान में कांग्रेस नेत्री एवं चंदला विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अनित्या सिंह के नेतृत्व में विशाल किसान न्याय जनअक्रोश रैली चंदला के गांधी चबूतरा से उठकर मुख्य मार्ग होते हुए हजारों किसान एवं कांग्रेसियों के साथ मिलकर चंदला तहसील कार्यालय पहुची।एक विशाल जनसमूह के साथ तहसीलदार रणमत सिंह को 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार चंदला को सौपा।

ज्ञापन में मांग की की गई। जो मुख्य रूप से प्रमुख बिंदु इस प्रकार लेख है कि आवारा जानवरों की समस्या, किसानों को खाद और बीज की एवं बिजली की समस्या व बिजली की अघोषित कटौती,सिंचाई के साधनों का अभाव,चंदला को बाईपास रोड न होने की समस्या,महिला डाक्टर न होने की समस्या साथ ही शिक्षा को लेकर चंदला नगर में स्थित सरकारी महाविद्यालय में विज्ञानसंकाय का पाठ्यक्रम संचालित हो जिससे क्षेत्र के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके। बता दे कि किसान न्याय जन आक्रोश रैली के अहम बिंदुओं को लेकर हजारों की तादाद में किसानों ने एवं सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेत्री अनित्या सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम चंदला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

।चंदला विधानसभा की कांग्रेस नेत्री अनित्या सिंह तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारों को किसानों एवं कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर नारे लगाए, साथ ही आज समूचे चंदला नगर में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद एवं अनित्या सिंह जिंदाबाद के नारों के साथ समूचा नगर गूंज उठा।किसान न्याय जन आक्रोश रैली के आंदोलन में अनित्या सिंह के साथ भारी जनसमूह देखने को मिला किसान न्याय जनआक्रोश रैली के उपरांत,हरप्रसाद अनुरागी,जीती दीक्षित,नरेश सिंह,मुंन्ना शुक्ला,राजूअनुरागी सहित हजारों की तादाद में किसान एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे l