भाजपा नेता गुड्डू के होली मिलन समारोह के रंग में रंगे क्षेत्रवासी

 होली एक सामाजिकता का त्यौहार है हमें होली अपने प्राचीन और सनातनी परंपरा के अनुसार मनानी चाहिए -- पुष्पेंद्र प्रताप सिंह


छतरपुर। शहर के चौबे कॉलोनी स्थित एकता पार्क में पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छतरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों से अधिक की संख्या में क्षेत्रवासी होली मिलन में शामिल हुए और एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह गुड्डू  ने कहा कि हम होली मिलन का आयोजन हर वर्ष करते हैं उन्होंने कहा कि हमारे तीज त्योहारों की यह स्थिति है कि जब हम दीपावली मनाते हैं तो अफवाह फैलाई जाती है कि प्रदूषण फैल रहा है और जब होली आती है तो कहा जाता है। इससे पानी का दुरुप्रयोग होगा जबकि होली सामाजिकता का त्यौहार होता है जिसमें लोगों को आपस में सभी द्वेष बैर भुलाकर  मिलना चाहिए लेकिन लोग अपने फार्म हाउस में जाकर होली का त्यौहार मनाते हैं जबकि यह त्यौहार इतना सुंदर होता है कि हम सब एक दूसरे से  मिलकर रंगों में सरोवार होते हैं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और जीवन में जो कठिनाइयां निराशा  का भाव है वह सब भूलकर सिर्फ होली के रंग में रंग जाते हैं इसीलिए हम हमेशा एकता पार्क में इस तरह का आयोजन करते हैं कि जिससे सभी लोग आसानी से एक दूसरे से मिल सके और होली का त्यौहार मना सके होली का जो अपना प्राचीन रूप और सनातनी रूप है उसी रूप में होली मना सकें हमारे युवा सनातनी परंपरा के अनुसार आगे भी इस तरह से होली के त्यौहार पर एक दूसरे से मिलते रहे इस दौरान संदीप मिश्रा राजेन्द्र पटैरिया विनय पटेरिया  बिट्टू चौरसिया मणिकांत चौरसिया सुरेंद्र साहू महेंद्र शर्मा धीरज गुप्ता आशीष पाठक रॉकी ठाकुर साहिल विश्वकर्मा आयुष राजा बबलू पटेल  रवि पटेल रामसेवक पटेल सिंह राघवेंद्र सिंह राजू राजा नीरज पटेल मिजाजी विश्वकर्मा  आदि शहरवासी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : Dm