राजनेता शरद यादव का एक अस्थि कलश होगा जबलपुर में स्थापित
भोपाल । राजनेता स्व. शरद यादव का एक अस्थि कलश जबलपुर में स्थापित किया जाएगा। शरद यादव का 12 जनवरी को निधन हो गया था। होशंगाबाद जिले के उनके पैतृक गांव आंखमऊ बाबई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी भावनाओं के अनुरूप उनकी अस्थियों के दो कलश उनके पैतृक गांव में स्थापित कर दिया गया है। दो कलश उनकी कर्मभूमि मधेपुरा (बिहार) में पुत्री सुभाषिनी शरद यादव एवं पुत्र शांतनु बुंदेला द्वारा ज़मीन के अंदर स्थापित किया जाएगा। शरद यादव के बड़े भाई एसपीएस यादव के भोपाल एयरपोर्ट में सेवारत पुत्र सिद्धार्थ यादव ने बताया कि एक अस्थि कलश गयाजी के लिए रखा गया था, लेकिन चाचा (शरद यादव) अस्थियों को नदी में प्रवाहित करने के पक्षधर नहीं थे, इसलिए चाची (शरद यादव की पत्नी) रेखा यादव की इच्छा के अनुसार अब यह अस्थि कलश जबलपुर में ज़मीन के अंदर स्थापित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शरद यादव ने अपने छात्र राजनीतिक जीवन की शुरुआत जबलपुर से ही की थी। वे जबलपुर से दो बार सांसद रह चुके है।