मोहड़ गोलीकांड में बड़ा खुलासा: लोकल सपोर्ट से रेत निकासी के लिए MP से बुलाए थे शूटर
मोहड़ गोलीकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। शूटर कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस पिता हरेंद्र गुर्जर (24) निवासी ग्वालियर मप्र को ग्वालियर से दबोचा है। आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा व एक नग जिंदा कारतूत तथा कार एमपी 33-सी-9084 जब्त की गई है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। हालांकि इस पूरे मामले में मुख्य सरगना माने जा रहे अभाविप नेता संजय सिंह अब भी पुलिस पकड़ से दूर है।
घटना के 19 दिन बाद भी आखिर संजय तक पुलिस क्यों नहीं पहुंच पा रही है। यह बड़ा सवाल है। अब तक पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी लोकल व बाहरी लोगों के साथ सिंडीकेट बनाकर मध्यप्रदेश की तर्ज पर मोहड़ में रेत निकासी की तैयारी में थे।
ऐसे की गई थी प्लानिंग
एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता में आरोपितों के बयान के आधार पर खुलासा किया कि एमपी में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी उन्हें डरा-धमकाकर रेत निकासी करना आम बात है। उसी आधार पर ये आरोपी यहां रेत निकासी करने की तैयारी में थे। मोहड़ से रेत निकासी के लिए पूरा सिंडीकेट के रूप में काम चल रहा था। इसके लिए लोकल सपोर्ट के लिए पार्षद का भी सहयोग लिया जा रहा था। रेत निकासी और ग्रामीणों को संभालने की जिम्मेदारी ग्वालियर के शूटर और माफियाओं का था। गाड़ी अभिनव तिवारी उर्फ चीनू उपलब्ध करा रहा था। रेत को बेचने की जिम्मेदारी भी उसी की थी। यहां से ट्रैक्टर और हाइवा के माध्यम से रेत निकासी की तैयारी थी।
11 जून का है मामला
बता दें कि शहर से लगे मोहड़ वार्ड में 11 जून को नदी से अवैध ढंग से रेत निकासी की तैयारी चल रही थी। ग्रामीणों के विरोध पर रेत माफियों ने उनके साथ लाठी-ठंडे से मारपीट करते हुए उन फायरिंग कर दी थी। इस दौरान गांव के तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। रेत तस्करी को लेकर हुए गोलीकांड में राजनीति भी गरमाई। कांग्रेेस ने जांच दल गठित किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी गांव का दौरा कर घायल सहित अन्य ग्रामीणों से चर्चा कर पूरे घटनाक्रम को जाना।
अब तक इनके विरुद्ध की गई कार्रवाई
अब तक इन आरोपियों की हुई है गिरफ्तारीमामले में घटना के ही दिन जेसीबी चालक को ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था। इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने जेसीबी चालक भगवति निषाद, स्थानीय पार्षद संजय रजक, जेसीबी व हाइवा मालिक अभिनव तिवारी सहित अन्य बाहरी आरोपियों में शूटर अतुल सिंह तोमर, जितेंद्र नारौलिया, अमन सिंह परिहार, अभय सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ हाफ मर्डर और माइनिंग एक्ट की धारा लगाई गई है।
इन जगहों पर लगातार दी जा रही दबिश
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह आठवां आरोपी है। इसे पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीम इनके विभिन्न ठिकाने उत्तर-प्रदेश, झांसी, नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना आदि जगहों में दबिश दे रही थी। एसपी ने खुलासा किया कि आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर आदतन बदमाश है। इसके विरूद्व मध्यप्रदेश में पूर्व में मारपीट, बलवा और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।