वीकेंड ट्रिप का सस्ता और शानदार ऑप्शन: उत्तराखंड का चकराता
अगर आप हर वीकेंड यही सोचते रहते हैं कि कहां जाएं, कितना खर्च होगा और ट्रैफिक का झंझट कौन झेलेगा तो अब इस परेशानी को सॉल्यूशन मिल गया है. उत्तराखंड की वादियों में बसा छोटा-सा गांव चकराता आपकी वीकेंड ट्रिप की परफेक्ट लोकेशन हो सकता है. हरियाली की चादर ओढ़े हुए ये जगह नजारा भी है और सुकून भी.
सबसे बड़ी बात तो ये ट्रिप आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा. पांच हजार से भी कम रुपये में आप इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं. सिर्फ 3000 रुपये में पूरा वीकेंड ट्रिप मस्त हो जाएगा. कैसे? बस, आगे पढ़िए जनाब.
चकराता उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटा सा शहर है, जो दिल्ली से 320 किलोमीटर, चंडीगढ़ से 200 किलोमीटर और देहरादून से 90 किलोमीटर की दूरी पर है. बजट में ट्रिप करनी है तो अकेले वीराना बनने से अच्छा है कि चार यारों का गैंग बनाओ. ग्रुप में ट्रेवल करने से गाड़ी और रहने के खर्चे आधे हो जाते हैं. अगर किसी दोस्त के पास कार है तो बल्ले-बल्ले! नहीं तो ऑनलाइन बस ऐप्स हैं ही. AC बस की टिकट भी 799 रुपये से शुरू हो जाती है. मतलब आराम भी, और बजट भी सही.
अब खाना बाहर खाओगे तो पैसा ज्यादा ही जाएगा. लेकिन अगर अपने साथ घर का बना स्नैक ले जाओ या थोड़ा बहुत खुद बना लें, तो खर्चा आधा हो जाएगा. खास बात ये है कि आजकल के होमस्टे और हॉस्टल आपको खुद से खाना बनाने का भी ऑप्शन देते हैं. यानि फ्रीडम और फील दोनों आपके कंट्रोल में. इसके अलावा, आप स्ट्रीट फूड ट्राई करें ये सस्ता होने के साथ स्वाद में एकदम बढ़िया होता है.
अब ये बात हर कोई नहीं जानता, लेकिन ट्रिप में रुकना सिर्फ सोने के लिए होता है. दिन भर तो घूमना ही है तो फिर बेवजह महंगे होटलों में पैसे क्यों बहाएं? हॉस्टल में एक बेड की कीमत मात्र 500 रुपये होती है और अगर ग्रुप है तो होमस्टे भी देख सकते हैं, जो 1500 रुपये से शुरू हो जाते हैं. उसमें भी आप किचन यूज कर सकते हैं. बजट ट्रैवलर्स के लिए इससे बढ़िया डील क्या होगी? तारों के नीचे टेंट में रात बिताना चकराता में सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक है. आप या तो अपने टेंट साथ ले जा सकते हैं या यहां के कुछ कैंपों में से किसी एक से किराए पर ले सकते हैं.