सरपंच संघ की बैठक कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सरपंचों के संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे चक्रधर सिंह
पवन त्रिपाठी
रीवा। जनपद पंचायत सिरमौर के मांगलिक भवन में सरपंच संघ सिरमौर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरपंच संघ के मध्य प्रदेश के संरक्षक चक्रधर सिंह जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह,जनपद अध्यक्ष सिरमौर रवीना साकेत,जीतेंद्र सिंह, रविराज विश्वकर्मा जनपद सदस्य,शैलेंद्र शुक्ला सरपंच संघ सिरमौर के अध्यक्ष,प्रशांत गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चक्रधर सिंह ने कहा कि सरपंच ग्राम पंचायत का प्रधान होता है उसके संवैधानिक हक अधिकार का अब हनन नहीं होने देंगे। सरपंच संघ एकजुट होकर अपने पिछले पूर्व सभी अधिकारों को बहाल कराने के लिए लड़ाई लड़ेगा। देखा जा रहा है कि बहुत से ऐसे ग्राम पंचायत में काम है जो सचिव एवं रोजगार सहायक सीधे करते हैं। जिसकी खबर सरपंच को नहीं होती जिससे जनता हितग्राही के साथ न्याय नहीं हो पाता बिना सरपंचों के संज्ञान सहमति के कोई काम नहीं होना चाहिए भूपेंद्र सिंह ने विस्तार से पंचायती राज कार्यक्रम पर प्रकाश डाला रवीना साकेत ने कहा की हर सरपंचों का हक अधिकार और सम्मान के लिए हम उनके साथ में खड़े हैं जितेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायती राज जनता की अंतिम कड़ी है सरपंच एवं ग्राम पंचायत है जिसे मजबूत होना चाहिए कार्यक्रम समापन के पश्चात विभिन्न बिंदुओं को लेकर एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया
यह रहे उपस्थित
विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच शैलेंद्र सिंह दिनेश सिंह सुनीता राजाराम बुनकर कोमल त्रिपाठी खुशबू मिश्रा वंदना त्रिपाठी उषा सिंह जय प्रताप सिंह रेखा साकेत सरोज रावत सनी समदरिया राजेंद्र विश्वकर्मा अरुण दुबे दी करुणा पांडे सत्येंद्र सिंह रवि प्रताप सिंह अनीता कोल जगदीश त्रिपाठी विपिन दुबेदी सहित वरिष्ठ समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।