भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर को उस समय अफरा तफरी मच गई जब चेतक ब्रिज पर वाहनो आवागमन के दौरान एक तेज रफ्तार रेंज रोवर कार नंबर एमपी 04 सीएन 5575 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए 4 बाइकों को टक्कर मार दी। मोटरसायकलो को क्षतिग्रस्त करने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में करीब पॉच लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद पलटी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चालक को भी चोट आई है। 
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ब्रिज पर कार सवार तेज स्पीड से वाहन दौड़ते हुए रॉग साइड से आ रहा था। उसने पहले पीछे से एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर अन्य दो पहिया वाहनो को भी अपनी चपेट में लिया। बाद में कार डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। बताया गया है कि कार में दो लोग सवार थे, लोगो ने दो पहिया वाहन पर सवार घायलों को उठाकर सड़क किनारे किया साथ ही कार में बैठे युवको को भी जैसे-तैसे बाहर निकाला। लोगो ने फौरन ही हादसे की सूचना 108-एम्बुलेंस को दी। लेकिन एम्बुलेंस काफी देर बाद मौके पर पहुंची तब तक लोगो ने घायलों को निजी वाहनो से अस्पताल पहुंचा दिया था। एक्सीडेंट के बाद चेतक ब्रिज पर दोनों और से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। ट्रैफिक जवानों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया। फिलहाल कार को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।